बारा के ग्रामीणों ने सुना पीएम का लाइव संबोधन
Gangapar News - पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को पंचायत भवन बारा में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बारा की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में...
पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को पंचायत भवन बारा में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बारा की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ग्रामीणों से अपने गांवों को स्वच्छ रखने की अपील की।
ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और शौचालय बनवाने तथा उसके प्रयोग करने की सलाह ग्रामीणों को दी। ग्रामवासियों को एक साल नई मिसाल पुस्तिका बांटी गई। इस अवसर पर बारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुमंत भार्गव, ग्राम प्रधान सेहुंड़ा धनराज यादव, हरिकेश शर्मा, शिवाकांत शर्मा, राकेश कुशवाहा, सतीश पांडेय, ज्योति प्रकाश द्विवेदी, आजम हुसेन, अशोक त्रिपाठी, धनराज चौहान, राधे मोहन पाल, राकेश पटेल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।