Allahabad : Bara of villagers heard PM's live address बारा के ग्रामीणों ने सुना पीएम का लाइव संबोधन , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAllahabad : Bara of villagers heard PM's live address

बारा के ग्रामीणों ने सुना पीएम का लाइव संबोधन

Gangapar News - पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को पंचायत भवन बारा में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बारा की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में...

हिन्दुस्तान टीम गंगापारTue, 24 April 2018 03:55 PM
share Share
Follow Us on
बारा के ग्रामीणों ने सुना पीएम का लाइव संबोधन

पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को पंचायत भवन बारा में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बारा की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ग्रामीणों से अपने गांवों को स्वच्छ रखने की अपील की।

ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और शौचालय बनवाने तथा उसके प्रयोग करने की सलाह ग्रामीणों को दी। ग्रामवासियों को एक साल नई मिसाल पुस्तिका बांटी गई। इस अवसर पर बारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुमंत भार्गव, ग्राम प्रधान सेहुंड़ा धनराज यादव, हरिकेश शर्मा, शिवाकांत शर्मा, राकेश कुशवाहा, सतीश पांडेय, ज्योति प्रकाश द्विवेदी, आजम हुसेन, अशोक त्रिपाठी, धनराज चौहान, राधे मोहन पाल, राकेश पटेल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।