मेजा के गंगा घाटों ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
Gangapar News - गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार मेजा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। उसके बाद उन्होंने सिरसा पुलिस चौकी जाकर पुलिस वालों को अलर्ट रहने का निर्देश...
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार मेजा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। उसके बाद उन्होंने सिरसा पुलिस चौकी जाकर पुलिस वालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
बुधवार को उरुवा विकास क्षेत्र के सिरसा, लोहारी, चौकी सहित गंगा किनारे के कई गांव में तहसीलदार मेजा अरविंद कुमार तिवारी ने डीएम सुहाष एल वाई के निर्देश पर नाव में बैठकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया। बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे के बाद तहसीलदार मेजा श्री तिवारी ने बताया कि गंगा का जलस्तर इस समय स्थिर तथा घटते क्रम में है। अभी तक के बाढ़ से इन इलाकों में कोई खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि तहसील तथा पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे के समय उनके साथ दो लेखपाल अमरनाथ, चंद्रभान सिंह, पूर्व प्रधान लोहारी अनिल कुमार सिंह यादव सहित कई तहसीलकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।