गंगा का जलस्तर बढ़ा, शृंग्वेरपुर में पक्का घाट का काम रुका
Gangapar News - गंगा में बढ़ोतरी से शृंग्वेरपुर में कुंभ के मद्देनजर बन रहा पक्का घाट जलप्लावित हो गया। जलस्तर कम भी हो गया तो अब इसमें दोबारा काम शुरू होने में समय...

गंगा में बढ़ोतरी से शृंग्वेरपुर में कुंभ के मद्देनजर बन रहा पक्का घाट जलप्लावित हो गया। जलस्तर कम भी हो गया तो अब इसमें दोबारा काम शुरू होने में समय लगेगा।
प्रभुराम के शयन स्थली व गंगा पार होने वाले शृंग्वेरपुर घाट को कुंभ से जोड़ा गया है। इसी वर्ष इस पौराणिक स्स्थल को विश्व पर्यटक मान चित्र में भी जोडा़ गया। केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग विभोगों से करोड़ों रुपये विकास के लिये आवंटित किए गए हैं। कुंभ मेला से पहले सभी विकास कार्य पूरे कर निर्माण संस्थाओं को हस्तांतरित भी करना है। इसके लिये विभागों को सख्त हिदायत भी दी गई है। लेकिन सप्ताहभर में तेजी से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। लगातार बढ़ता जल घाट की तीन सीढ़ियों को डुबो चुका है। पर्यटन विभाग द्वारा शांता मां मंदिर से लगा करीब सौ मीटर आरसीसी निर्माणाधीन संध्या घाट भी गंगा जल में डूब गया है। विगत तीन जून को प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने शृंग्वेरपुर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया था। कार्य की सुस्त रफ्तार देख निमार्ण संस्था को फटकार लगाई थी। निर्देशित किया था कि हर हाल में जुलाई में तक घाट का कार्य समात कर दिया जाये। लेकिन रविवार को नमामि गंगे परियोजना से बन रहा आरसीसी घाट का कार्य गंगा जल में डूब जाने से रुक गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।