बारा में सिर कूचकर महिला की हत्या, शव पहाड़ी पर फेंका
Gangapar News - मंगलवार की सुबह बारा थाना के लोहगरा की पहाड़ी में ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा। शव देखने वालों की चीख निकल गई। शव की सूचना पर ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बारा पुलिस को दिया। पुलिस...
मंगलवार की सुबह बारा थाना के लोहगरा की पहाड़ी में ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा। शव देखने वालों की चीख निकल गई। शव की सूचना पर ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बारा पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर गई। शव को अपने कब्जे में ले करके थाने ले गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के वस्त्र अस्त ब्यस्त थे। पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा कुचल दिया गया था।
लोहगरा के पहाड़ी पर वन विभाग की आरक्षित भूमि है। वहीं पर एक मंदिर है। मंदिर के पीछे गांव वाले सुबह नित्य क्रिया के लिए गए थे। ग्रामीणों ने महिला का शव देखा। शव का चेहरा पत्थर से कूच दिया गया था जिससे वीभत्स हो गया था। शव को देखते ही उन लोगों की चीख निकल पड़ी। सूचना पाते ही गांव के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर बारा पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव के पास से मिले आधार कार्ड में लिखा है सीधी का पता
युवती के शव के पास ही एक आधार कार्ड पुलिस को मिला है। आधार कार्ड पर रामकली पत्नी बुद्धसेन साकेत निवासी वार्ड नंबर 6, बिजली के खंभे के पास चुरहट, कोल्हूडीह, सीधी मध्य प्रदेश लिखा है। बारा पुलिस की एक टीम सीधी के लिए रवाना हो गई है। आधार कार्ड पर 45 वर्ष लिखा है। युवती की उम्र देखने में कम लगती है। इंस्पेक्टर बारा बचन सिंह सिरोही के अनुसार शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस टीम पता लगा रही है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
शव के पास मिला नारियल-नींबू, तंत्र क्रिया की आशंका
युवती के शव के पास से पूजा सामग्री भी मिली है। पास में ही एक नारियल, नीबू, फूल आदि पड़ा था। इससे प्रतीत होता है कि युवती किसी तांत्रिक की शिकार हो गई। हो सकता है हत्या करने के पहले वहां पर पूजा आदि किया गया हो। पुलिस हर पहलू पर विचार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।