Annual Exam Results and Awards Ceremony at Gurukulam Public School परीक्षाफल मिलते ही बच्चों के चेहरे पर दौड़ी मुस्कान, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAnnual Exam Results and Awards Ceremony at Gurukulam Public School

परीक्षाफल मिलते ही बच्चों के चेहरे पर दौड़ी मुस्कान

Gangapar News - परीक्षा फल मिलते ही बच्चों के चेहरे पर दौड़ी मुस्कान-करछना।क्षेत्र के हनुमानपुर स्थित गुरुकुलम् पब्लिक स्कूल में गुरुवार को परीक्षा फल एवं पुरस्कार वि

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 10 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षाफल मिलते ही बच्चों के चेहरे पर दौड़ी मुस्कान

क्षेत्र के हनुमानपुर स्थित गुरुकुलम् पब्लिक स्कूल में गुरुवार को परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। परीक्षा फल मिलते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ उठी। जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 9वीं तक के छात्र एवं छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने अपने पाल्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी और अपने सुझाव भी दिए। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संचालक प्रकाश नारायण द्विवेदी और अभिभावकों के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बच्चों को प्रबंधक, प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य डा. एसएस यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सफलता पाने का एक मात्र रास्ता हर दिन अभ्यास करते रहना। सफ़लता का कोई शार्ट कट नहीं होता। जो बच्चे स्थान नहीं प्राप्त कर सके हैं वह निराश हताश न हो आज से ही कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें। अगली बार सफ़लता मिलकर ही रहेगी। बच्चों के विकास में शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका अहम होती है। दोनों अपनी जिम्मेदारी को समझें। इस मौके पर अभिभावक अटल पांडेय, डा. राजलू विश्वकर्मा, सर्वेश तिवारी, दयाशंकर ओझा, गुड़िया द्विवेदी, प्रवीण विश्वकर्मा, कैलाश नाथ पटेल, विजय केसरवानी, सदानंद केसरवानी, अनुराग सिंह, चंदन राव, अवधेश पांडेय, बलराम मिश्र, शुभम शुक्ल, सीमा सिंह, रूपाली सिंह, अभिशिखा विश्वकर्मा, सारिका शुक्ला, मुस्कान शुक्ला, अतुल मिश्र, कमला शंकर तिवारी, अनुराग सिंह, राहुल शुक्ला, अंजलि सिंह, सविता पाल, रीना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।