BJP Leader Distributes Nutrition Packs to TB Patients in Mauaima टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBJP Leader Distributes Nutrition Packs to TB Patients in Mauaima

टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

Gangapar News - भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने मऊआइमा सीएचसी का दौरा कर टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की योजनाओं का लाभ उठाते हुए मरीजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 8 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने मंगलवार को मऊआइमा सीएचसी का दौरा किया और वहां टीबी (क्षय रोग) से ग्रसित मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। निर्मला पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा टीबी मरीजों के लिए मुफ्त इलाज और पोषण सहायता जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मरीज इन सुविधाओं का लाभ उठाएं और अनुशासित दिनचर्या अपनाकर बीमारी से लड़ें।

इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. आर. पी. वर्मा, डॉ. प्रीति, सुनील कुमार सरोज, अब्दुल हमीद, अशोक चौधरी, श्याम सुंदर द्विवेदी, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, शंभूनाथ पटेल, राम सुंदर मिश्र, राजू शुक्ला, शिवबाबू मोदनवाल, गुड्डू राजा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।