सीएमओ ने गंदगी देख कर्मचारियों को लगाई फटकार
Gangapar News - सीएमओ ने किया कौंधियारा सीएचसी का औचक निरीक्षण कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। यमुनापार के सामुदायिक स्वास्थ्य
यमुनापार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा पर सीएमओ प्रयागराज ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एके तिवारी ने शनिवार को कौंधियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार लगाई। सीएमओ ने कहा कि अस्पतालों में गंदगी और अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा स्टोर और डिलीवरी प्वाइंट की गहन जांच की। साफ-सफाई को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वास्थ्य कर्मियों को चेताया कि यदि बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी। मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. पंकज कुमार पवन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। मीडिया कर्मियों द्वारा जब चार साल से एक्सरे मशीन खराब और अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू कराने की बात कही गई तो इसमें उन्होंने बताया कि कौंधियारा सीएचसी में एक्सरे मशीन सही कराने और अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जल्द ही मशीन को चालू कर दिया जाएगा। सीएमओ ने आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है और आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।