बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
Gangapar News - फूलपुर। घर से बाजार जा रहे साइकिल सवार की भिड़ंत सामने से आ रही बाइक

घर से बाजार जा रहे साइकिल सवार की भिड़ंत सामने से आ रही बाइक से हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे निकट के अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत अमोलवा गांव निवासी बऊ यादव गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे साइकिल से बाजार जा रहा था। जैसे ही वह फूलपुर-प्रतापपुर मार्ग पर आया कि प्रतापपुर की तरफ से आ रही तेजरफ्तार बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया।
वहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्रयागराज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।