भक्तों ने चढ़ाया सवा मन लड्डू का प्रसाद
Gangapar News - नवाबगंज/कौड़िहार। चैत्र शुक्ल पुर्णिमा पर श्रृंग्वेरपुर, नवाबगंज, कौड़िहार, आनापुर, मंसूराबाद, हथिगहां, चंपतपुर, रामचौरा हनुमानगढ़ी समेत

चैत्र शुक्ल पुर्णिमा पर श्रृंग्वेरपुर, नवाबगंज, कौड़िहार, आनापुर, मंसूराबाद, हथिगहां, चंपतपुर, रामचौरा हनुमानगढ़ी समेत विभिन्न जगहों पर भक्तों में अग्रणी हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। जगह जगह भंडारा आयोजित किया गया। जहां अनंत संख्या में श्रद्धालु आते जाते रहे। प्राचीन और नवनिर्मित हनुमान मंदिरों में सुबह से दर्शन पूजन शुरू हो गया। जनकल्याण के लिए खागलपुर और हाईवे स्थित अटरामपुर में संकटमोचन पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ के बाद भंडारा आयोजित किया गया। रामेश्वर धाम महादेव मंदिर में हनुमान जी का अभिषेक व पूजन किया गया। श्रृंगार के उपरांत आरती की गई। रामचौरा हनुमानगढ़ी में महंत कमल दास के नेतृत्व में कीर्तन भजन के बाद हनुमान जी को लड्डू, सिंदूर, लाल लगोटा, चमेली का तेल, और जनेऊ अर्पित कर श्रीराम जय राम जय जय राम व सीताराम नाम का कीर्तन भजन किया गया। जिसमें दर्जनों साधु, संत के साथ श्रद्धालु शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।