किशोरियों को माहवारी से संबंधी समस्याओं के लिए किया जागरूक
Gangapar News - कोरांव/गिरगोंठा। संजीवनी संस्था द्वारा संचालित रजस्वला प्रोजेक्ट के अंतर्गत मंगलवार को तरांव गांव में एक

संजीवनी संस्था द्वारा संचालित रजस्वला प्रोजेक्ट के अंतर्गत मंगलवार को तरांव गांव में एक व्यापक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य परामर्श तथा आवश्यक संसाधनों से सशक्त बनाना रहा। शिविर में महिलाओं एवं किशोरियों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी प्रतिभागियों को महामारी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच तथा औषधियों का वितरण किया गया। इसके साथ ही आयरन, मल्टीविटामिन टैबलेट्स एवं अन्य पोषण सामग्री युक्त पोषण किट्स भी प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि सोनी कुशवाहा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए सैनिटरी पैड के उपयोग, रखरखाव और उचित निष्पादन से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपनी स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों को प्राथमिकता देने का संदेश भी दिया।
इस परियोजना के माध्यम से कोरांव ब्लॉक के पांच गांवों की 1500 आर्थिक रूप से कमजोर और अनुसूचित जाति की महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण के क्षेत्र में जागरूक एवं सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
तरांव गांव में आयोजित यह शिविर इस प्रोजेक्ट की श्रृंखला का अंतिम शिविर था, जो पूर्ण रूप से सफल और जन-भागीदारी से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रजस्वला के प्रोजेक्ट इंचार्ज सौरभ शुक्ल, संजीवनी प्रयागराज के प्रदेश स्वास्थ्य प्रभारी सुरेश तिवारी, सहायक प्रोजेक्ट इंचार्ज अजय भारद्वाज, संजीवनी की प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट से प्रीति कुमारी, नीरज, वंदना आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।