सात दिवसीय सनातन धर्म महोत्सव का हुआ शुभारंभ
Gangapar News - मांडा। गंगा एवं भगवान शिव के पूजन के साथ सात दिवसीय साप्ताहिक महोत्सव कार्यक्रम का

गंगा एवं भगवान शिव के पूजन के साथ सात दिवसीय साप्ताहिक महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी डॉ रविशंकर पांडेय द्वारा किया गया। गाजे बाजे के साथ तमाम लोगों ने गंगा व भगवान शिव के पूजन के साथ सात दिवसीय कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना की। मांडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बम्हनी हेठार के गंगा घाट पर मां गंगा के पूजन एवं गंगा घाट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजन के साथ गुरुवार को सात दिवसीय सनातन धर्म महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी डा रवि शंकर पांडेय द्वारा किया गया l गुरुवार को महोत्सव के पहले दिन मां गंगा की पूजन एवं भगवान शंकर के पूजन के साथ गंगा घाट पर स्थित बस्ती में हरि कीर्तन प्रारंभ हुआ l कार्यक्रम के आयोजक एवं विश्व हिंदू गौ रक्षा महासंघ के मंडल प्रभारी व ग्राम पंचायत बम्हनी हेठार निवासी नीरज कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम एक सप्ताह चलेगा। 24 अप्रैल को इसका समापन किया जाएगा। जिसमें संगठन द्वारा चयनित ब्लॉक मांडा , मेजा व प्रयागराज के गंगा सेवा में लगे तमाम गंगापुत्रों को सम्मानित किया जाएगा l गुरुवार को शुभारंभ कार्यक्रम में आचार्य प्रवेश कुमार द्विवेदी, संजय कुमार , विनोद कुमार द्विवेदी, अरुण कुमार द्विवेदी , प्रदीप कुमार तिवारी, जगदीश यादव, लवकुश पटवा, राजेश कुमार, कमलेश कुमार , विनय कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।