Increase in Patients with Vomiting Diarrhea and Cold Symptoms in Manda Region Amid Changing Weather मांडा में बढ़े उल्टी, दस्त के मरीज, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIncrease in Patients with Vomiting Diarrhea and Cold Symptoms in Manda Region Amid Changing Weather

मांडा में बढ़े उल्टी, दस्त के मरीज

Gangapar News - मांडा। मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही उल्टी, दस्त के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 18 March 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
मांडा में बढ़े उल्टी, दस्त के मरीज

मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या भी मांडा क्षेत्र में काफी बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में मांडा सीएचसी में उल्टी, दस्त के एक दर्जन मरीज भर्ती हुए। ओपीडी में औसत चार सौ मरीज प्रतिदिन इलाज हेतु पहुँच रहे हैं। होली पर खान पान की अस्त व्यस्तता तथा गर्मी बढ़ने के साथ ही उल्टी, दस्त के मरीजों की मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संख्या काफी बढ़ गई है। सोमवार दोपहर से मंगलवार दोपहर तक मांडा सीएचसी में उल्टी दस्त से पीड़ित 45 वर्षीय आनंद कुमार दसवार, 31 वर्षीय शबनम भारतगंज, 35 वर्षीय मीरा देवी गुड़गवां, 22 वर्षीय शकुंतला देवी खम्हनिया, 20 वर्षीय तारा मांडा खास, 25 वर्षीय रन्नो देवी तिसेन तुलापुर, 40 वर्षीय राज कुमारी कंवलपुर, 28 वर्षीय सीमा बानो मांडा खास, 24 वर्षीय आरती देवी मांडा खास, 22 वर्षीय मीनू देवी कटका और 35 वर्षीय रेखा देवी मांडा खास भर्ती हुए। सभी भर्ती मरीजों को सीएचसी में ड्रिप और दवा दी गई। ओपीडी के डाक्टर रियाजुद्दीन ने जानकारी दी कि गर्मी शुरू होने के साथ ही उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरु हो गयी है। पंद्रह दिन पहले तक ओपीडी में औसत ढाई सौ मरीज प्रतिदिन आते थे, लेकिन पिछले तीन दिनों से यह संख्या औसत चार सौ मरीज प्रतिदिन हो गई है। उल्टी दस्त के अलावा खांसी, सर्दी, बुखार के मरीजों की संख्या भी काफी है। चर्मरोग के भी कुछ मरीज सीएचसी आ रहे हैं। सीएचसी के अलावा क्षेत्र के मांडा खास, भारतगंज, चिलबिला, नहवाई, खवास का तारा, हाटा, दिघिया, बामपुर, कुखुड़ी आदि गांवों और बाजारों में स्थित प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।