भूमि विवाद में महिला समेत कई लहूलुहान
Gangapar News - नवाबगंज। थाना नवाबगंज के महेशगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार सुबह दो पक्षों

थाना नवाबगंज के महेशगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार सुबह दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। देखते देखते दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडे आदि से हमलावर हो गए। मारपीट में दोनों पक्षों से कई महिला पुरुष लहूलुहान होकर हाय हाय करने लगे। आसपास के लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत तो हुआ लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। घायलों को लेकर दोनों पक्षों के लोग अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। दोनों पक्षों से कई लोगों ने थाना नवाबगंज पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए तहरीर दी। घटना की हकीकत की जांच के लिए पुलिस भी गांव पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।