किसान की भूमि पर जबरन ब्लास्टिंग, शिकायत
Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। लालापुर क्षेत्र कोटा पहाड़ में खनन माफिया किसान की भूमिधरी में जबरन

लालापुर क्षेत्र कोटा पहाड़ में खनन माफिया किसान की भूमिधरी में जबरन ब्लास्टिंग कर जुगाड़ू क्रशर चक्की से सिल्किा सैंड तैयार कर रहे हैं। किसान ने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम बारा से किया है। मदनपुर बघला निवासी धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने परगनाधिकारी बारा से शिकायत की है कि उनकी भूमि लालापुर थाना क्षेत्र के कोटा गांव में है। कुछ खनन माफिया उनकी भूमिधरी जेसीबी लगाकर और ब्लास्टिंग कर सिलिका सैंड का खनन करते हैं। इससे उनकी कृषि योग्य भूमि में खदान बनती जा रही है और जमीन नष्ट हो रही है। इसकी शिकायत लालापुर पुलिस से किया था किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई है।अब तो बालू की चक्की भी लगा लिया है। एसडीएम बारा संदीप तिवारी ने तहसीलदार बारा को टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि कोटा के अतिरिक्त गोल्हैया और ओढगी पहाड़ों पर भी अवैध खनन जारी है।इस संबंध में तहसीलदार बारा गणेश सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है टीम गठित हो गई है जो भी इसमें सम्मिलित होगा कार्यवाई होना तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।