झाड़ियों में मिली नवजात, बाल कल्याण समिति को सौंपा
Gangapar News - सिकंदरा। बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अंतर्गत सिलोखरा गांव की ठाकुर बस्ती के पास

बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अंतर्गत सिलोखरा गांव की ठाकुर बस्ती के पास झाड़ियों में नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसी ने नवजात शिशु को फेंक दिया था। दोपहर करीब एक बजे कुछ ग्रामीणों को नवजात की रोने की आवाज सुनाई पडी। आवाज सुनकर जब झाड़ियों के पास कुछ लोग पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बच्ची थी जो जोर-जोर से रो रही थी। धीरे-धीरे यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। किसी ने इसकी सूचना बहरिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, विराट मिश्र, महिला उप निरीक्षक रश्मि विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, धीरज मिश्र, मयंक ने नवजात को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया (मैलहा) भेजा। बच्ची के शरीर पर मामूली खरोच थी जिसका इलाज डाक्टरों द्बरा किया गया। बहरिया पुलिस ने चाइल्ड केयर सेंटर को सूचना दी जहां से विनोद कुमार चाइल्ड हेल्पलाइन पर्यवेक्षक खुल्दाबाद व महिला कांस्टेबल मालती चौहान के माध्यम से बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।