पुलिस अधिकारियों से प्रधान प्रतिनिधि ने की सुरक्षा की गुहार
Gangapar News - मांडा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरहा कला ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जानमाल के

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरहा कला ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार की। विपक्षियों द्वारा लगातार किये जा रहे हमले व दुष्प्रचार पर जांच व कार्यवाई की भी मांग की। मांडा क्षेत्र के बरहा कला ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव ने पुलिस आयुक्त आईटी सेल व स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के आधा दर्जन विपक्षी विभिन्न फर्जी आईडी से सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम आदि पर उनको बदनाम कर रहे हैं। यही लोग प्रधान प्रतिनिधि को पिकअप से धक्का देकर घायल कर चुके हैं और अक्सर धमकियां देते रहते हैं। पूरे मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई व प्रधान प्रतिनिधि के जानमाल के सुरक्षा की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।