भूत-भूत प्रेत के चक्कर में दो लोगों की जमकर पिटाई, केस दर्ज
Gangapar News - होलागढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकोढी में भूत प्रेत के चक्कर में दो पक्षों

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकोढी में भूत प्रेत के चक्कर में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। जिस पर चार लोगों के खिलाफ होलागढ़ थाने पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्राम पंचायत अकोढी निवासी राजकुमारी पत्नी राम सजीवन ने बताया कि हमारे पड़ोस में भूत प्रेत के चक्कर में आए दिन ओझा और सोखा ओझाई करते थे जिस पर हम लोगों का नाम बताया गया तो पड़ोस में रहने वाले शिवपूजन, स्वाती, रीना और प्रभावती लाठी डंडा लेकर सास महारानी देवी और धीरज कुमार की जमकर पिटाई करने लगे और उन लोगों ने कहा अपना भूत प्रेत अपने घर में रखिए नहीं तो आज पीटा है कल जान से मार दूंगा।
जिस पर दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराने लगे वहीं चारों लोगों के खिलाफ होलागढ़ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।