साइबर ठगों ने विद्युत महकमे को लगाया चूना, पोर्टल हुआ लाक
Gauriganj News - गौरीगंज में साइबर ठगों का एक गिरोह सरकारी विभाग को ठगी का शिकार बना रहा है। पुलिस ने एसडीओ कार्यालय के डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉक कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने में कठिनाई हो रही...

गौरीगंज। संवाददाता साइबर ठगों का गिरोह आम लोगों के साथ ही सरकारी विभाग को चूना लगाने में जुटा है। ठगी का पैसा बकाया बिल के रूप में जमा करने पर पुलिस ने एसडीओ कार्यालय गौरीगंज में संचालित डिजिटल सेवा पोर्टल लॉक कर आरोपी की खोज में जुटी है। वहीं पोर्टल बंद होने से उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत वितरण खंड गौरीगंज में तैनात जिवेश तिवारी डिजिटल सेवा पोर्टल का संचालन कर एसडीओ कार्यालय में विद्युत बिल जमा करने का काम करते हैं। प्रतिदिन सैकड़ों उपभोक्ताओं का बिल जमा होता है। लेकिन बीते दो अप्रैल को उनके पोर्टल आईडी को लाक कर दिया गया। मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से बताया गया साइबर अपराध का मुकदमा उड़ीसा प्रदेश के गंजाम छतरपुर में दर्ज है। साइबर फ्राड के जरिए वसूल किए गए रुपए में से 10 हजार रुपए बीते 31 दिसंबर को बकाया बिल के रूप में एसडीओ कार्यालय गौरीगंज में जमा किया गया था। जिसकी कोई जानकारी पोर्टल संचालक को नहीं थी। मोबाइल मैसेज में दिए गए नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन बात नहीं हो पा रही है। एसडीओ सुनील कुमार ने साइबर थाना प्रभारी कंचन सिंह से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक पोर्टल का संचालन नहीं हो पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।