Grand Kalash Yatra Kicks Off Musical Shrimad Bhagwat Katha in Lalpur कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsGrand Kalash Yatra Kicks Off Musical Shrimad Bhagwat Katha in Lalpur

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

Gauriganj News - ग्राम लालपुर में आयोजित संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ एक भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। 251 महिलाएं पीले परिधान में सजी-धजी, कलश लेकर कथा स्थल से बाबा झामदास सरोवर तक गईं। कथा वाचक आचार्य शांतनु...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 11 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

जामो। क्षेत्र के ग्राम लालपुर में आयोजित सप्ताहव्यापी संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जयकारों के साथ उमड़ पड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्ति और आस्था से सराबोर हो गया। कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा में 251 महिलाएं पीले परिधान में सजी-धजी, साक्षात देवी स्वरूपा प्रतीत हो रही थीं। सभी महिलाएं सर पर कलश लेकर कथा स्थल से बाबा झामदास सरोवर तक पहुंचीं और वहां से पवित्र जल लेकर पूरे गांव की गलियों से होते हुए पुनः कथा मंडप लौटीं।

कथा के प्रथम दिवस पर आचार्य शांतनु महाराज ने श्रीमद्भागवत के श्रवण की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे जीवन को सकारात्मक दिशा और दशा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि यह कथा जीवन को सार्थकता और आध्यात्मिक चेतना प्रदान करती है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान विजय विक्रम सिंह (सदस्य, पूर्वांचल विकास बोर्ड) ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं सहित जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।