सड़क हादसे बाइक सवार दो युवक घायल
Gauriganj News - मुसाफिरखाना में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने...

मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के कंजास के पास हाइवे पर बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अंश पुत्र कंसराज और विकास पुत्र राजकरन निवासी मठा भुसुंडा बाइक से कहीं जा रहे थे। कंजास गांव के पास हाइवे पर अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सीएचसी मुसाफिरखाना भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ भाले सुल्तान तनुज पाल ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।