चोरी से काट ले गए गेहूं की फसल
Gauriganj News - भादर के गांव अग्रेसर में रास्ते की भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल अवैध कब्जेदारों द्वारा चोरी से काट ली गई। लेखपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। राजस्व विभाग ने पहले ही फसल न काटने का...

भादर। रास्ते की भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल अवैध कब्जेदार चोरी से काट ले गए। लेखपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रामगंज थाना क्षेत्र के गांव अग्रेसर में रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जा कर गेहूं व सरसों की फसल उगाई गयी थी। 10 व 13 अप्रैल को राजस्व विभाग ने नोटिस जारी कर ग्राम प्रधान व अन्य लोगों को फसल न काटने की हिदायत दिया था। हल्का लेखपाल ने फसल की नीलामी करने की सूचना दी थी। हल्का लेखपाल ने गांव के कई लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर चोरी से गेहूं की फसल काटने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी रामगंज कृष्ण मोहन सिंह ने बताया मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।