Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsLocal Farmer Attacked While Working on Land Four Arrested in Ramganj
पिटाई का लगाया आरोप, केस दर्ज
Gauriganj News - भादर के रामगंज थाना क्षेत्र के कुरंग निवासी सालिगराम मौर्य ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी जमीन पर पिलर बनवा रहा था, तभी चार लोगों ने उसके मिस्त्री और मजदूरों को भगा दिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 22 March 2025 07:22 PM

भादर। थाना क्षेत्र रामगंज के कुरंग निवासी सालिगराम मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वह अपनी जमीन पर गड्ढा खोदकर पिलर बनवा रहा था। आरोप है कि उसके गांव के चार लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसके मिस्त्री और मजदूरों को भगा दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसके शोर मचाने पर लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गये। एसओ अजयेन्द्र पटेल ने बताया कि आरोपी सुरेश मौर्य, रामराज मौर्य, गोली मौर्य व राधेश्याम मौर्य के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।