Soldier Returns to Duty Amid Wedding Rising Tensions Impact Travel Plans in India अमेठी: प्रीतिभोज कार्यक्रम छोड़ सैनिक ड्यूटी के लिए रवाना, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsSoldier Returns to Duty Amid Wedding Rising Tensions Impact Travel Plans in India

अमेठी: प्रीतिभोज कार्यक्रम छोड़ सैनिक ड्यूटी के लिए रवाना

Gauriganj News - अमेठी के जरौटा गांव के सैनिक शुशील कुमार अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने घर आए थे। शादी के बाद प्रीतिभोज से पहले, उन्हें तुरंत जम्मू-कश्मीर बार्डर पर वापस बुला लिया गया। अब उनका परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 10 May 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी: प्रीतिभोज कार्यक्रम छोड़ सैनिक ड्यूटी के लिए रवाना

अमेठी। संवाददाता जरौटा गांव निवासी एक सैनिक अपने भाई की शादी में शरीक होने घर आया था। लेकिन फोन आते ही वह सीमा पर लड़ने के लिए वापस चला गया। गांव निवासी शुशील कुमार जम्मू-कश्मीर बार्डर पर थल सेना में तैनात हैं। वह बीते 27अप्रैल को अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने घर आये थे। उसके भाई की शादी के बाद प्रीतिभोज का कार्यक्रम बाकी था। लेकिन इसके पूर्व ही उसे वापस बुला लिया गया। सैनिक के बड़े भाई सुनील कुमार ने बताया कि सात मई को उसे जम्मू से फोन आया कि वह तुरंत वापस आए। जबकि उसकी छुट्टी बाकी थी।

फोन आते ही वह आनन फानन में वापस चला गया। अब उसका परिवार दिन-रात टीवी पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई देखते हैं और भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। लोग रद्द करा रहे हैं जम्मू और पंजाब की टिकट भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आम लोगों की यात्रा योजनाओं पर भी दिखने लगा है। सुरक्षा को लेकर चिंतित यात्रियों ने रेलवे टिकट रद्द कराने शुरू कर दिए हैं। खासकर जम्मू और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटने लगी है। गौरीगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार को जम्मू के दो, अंबाला के एक और जालंधर के एक यात्री ने अपना टिकट रद्द कराया। इससे पहले शुक्रवार को जम्मू जाने वाले 16 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए थे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले दिनों में लंबी दूरी की कई ट्रेनों में बुकिंग प्रभावित हो सकती है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।