आम तोड़ने के विवाद में मारपीट
Gauriganj News - अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में आम तोड़ने के विवाद में मंजीत कुमार के परिवार पर विपक्षियों ने लाठी डंडों से हमला किया। मंजीत और उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपियों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 25 May 2025 05:00 PM

अमेठी। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के गरथोलिया निवासी मंजीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शनिवार को आम तोड़ने के विवाद में उनके विपक्षियों कल्लूराम, उमाशंकर, विकास कुमार, विजय कुमार व पूजा देवी ने लाठी डंडे के साथ उनके बड़े भाई रंजीत कश्यप, उनकी पुत्री महिमा, पुत्र युग व व बहन सविता पर हमला बोल दिया। जब मंजीत उन्हें बचाने दौड़ा तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। जिससे उन लोगों को काफी चोटें आई हैं। इस संबंध में एसएचओ मुंशीगंज शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।