लोन के नाम पर महिला से धोखाधड़ी
Gauriganj News - कोतवाली क्षेत्र में रीना नाम की महिला ने एक युवक पर लोन दिलाने के नाम पर 45 हजार रुपये धोखाधड़ी से लेने का आरोप लगाया है। आरोपी अभय दुबे ने पैसे लेने के बाद न तो लोन दिया और न ही पैसे लौटाए। पुलिस ने...

मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर एक महिला से एक युवक द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता रीना पत्नी नन्कऊ, निवासी पिण्डारा महाराज ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की। पीड़िता रीना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जोगी बीरन निवासी अभय दुबे पुत्र संतोष दुबे ने एक वर्ष पूर्व उसे लोन दिलाने का झांसा देकर 45 हजार रुपये ऑनलाइन ले लिए थे। पीड़िता का आरोप है कि रकम देने के बावजूद न तो उसे कोई लोन दिलाया गया और न ही उसके पैसे वापस किए गए।
कई बार कहने के बाद भी आरोपी रकम लौटाने में आनाकानी करता रहा और अब पूरी तरह से इनकार कर रहा है। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धारा में केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।