अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत
Gauriganj News - जगदीशपुर में एक महिला, सुमन मिश्र, को सड़क किनारे खड़े होने पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन और चालक फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत जगदीशपुर। सड़क किनारे खड़ी महिला को किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सीएचसी लाए जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है।
कोतवाली क्षेत्र के लालीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सुमन मिश्र पत्नी उमेश मिश्र बीते बुधवार की देर शाम गांव के सामने नेशनल हाइवे पर सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी लखनऊ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सुमन को टक्कर मार दिया। घटना के बाद वाहन सहित चालक फरार हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल सुमन को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में एसएचओ डीके यादव ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पुत्र अंकित मिश्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।