सालाना उर्स पर लोगों ने की चादरपोशी
Ghazipur News - दिलदारनगर में ग्राम सभा उसियां के हज़रत दादा जहांगीर खा की दरगाह पर सालाना उर्स मनाया गया। इस समारोह में दूर-दराज से जायरीन पहुंचे और नमाज-ए-फजर के बाद कुरानख्वानी का आयोजन हुआ। हिंदू और मुस्लिम समाज...

दिलदारनगर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उसियां के हज़रत दादा जहांगीर खा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर अखनी गांव में सालाना उर्स अकीदत के साथ बीती रात मनाया गया। जिसमे दूर-दराज से जायरीन पहुंचे। सुबह नमाज-ए-फजर के बाद कुरानख्वानी का आयोजन किया गया। उसिया गांव से दादा शाह जहांगीर खां की चादर निकाली गई। हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने दरगाह पर चादरपोशी कर माथा टेका। मगरिब नमाज के बाद दरगाह शरीफ पर चादर और गुलपोशी की गई। जायरीनों ने देश की तरक्की और शांति के लिए दुआएं मांगी गई और सिरनी प्रसाद वितरित किया गया। पूरी रात में कव्वाली की धुन पर लोग झूमते रहे। कार्यक्रम उसिया दरगाह कमेटी की देखरेख में संपन्न हुआ। दरगाह प्रबंधन के अनुसार, दादा शाह जहांगीर खां का उर्स हर साल 28 मार्च को मनाया जाता है। पिछले दो साल से रमजान के कारण इसे अप्रैल में मनाया जा रहा है। आने वाला सालाना उर्स फिर से 28 मार्च को मनाया जाएगा। महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की। इस आस्थान से सभी धर्मों के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।