B Ed Entrance Exam Scheduled in Gazipur on June 1 12000 Candidates Expected बीएड प्रवेश परीक्षा 30 केंद्रों पर एक से, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsB Ed Entrance Exam Scheduled in Gazipur on June 1 12000 Candidates Expected

बीएड प्रवेश परीक्षा 30 केंद्रों पर एक से

Ghazipur News - गाजीपुर में 1 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों की तैयारी शुरू हो गई है। लगभग 12,000 परीक्षार्थियों के लिए 30 केंद्रों का निर्धारण किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 22 May 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
बीएड प्रवेश परीक्षा 30 केंद्रों पर एक से

गाजीपुर। जनपद में एक जून को बीएड प्रवेश परीक्षा परीक्षा करायी जाएगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से जारी निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इसमें करीब 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इसके लिए लगभग 30 केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने बताया कि शहर में स्थित विद्यालयों में व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है। जल्द ही विद्यालयों का चयन करते हुए केंद्र बनाने के लिए सूची तैयार कर विश्वविद्यालय को भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए पूरी तैयारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।