मंत्रोच्चारण के साथ घरों व मंदिरों में कलश स्थापित
Ghazipur News - गाज़ीपुर(खानपुर)। चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा
गाज़ीपुर(खानपुर)। चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। पहले दिन मां शैलपुत्री के जयकारे, घंटा-घड़ियाल व शंख की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद मांगा। वहीं गृहणियों ने घरों पर भी मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कर मां का पूजन अचर्न किया। मंदिरों सहित घरों में पूजा के साथ-साथ देवी मां की गीतों से पूरा मंदिर गूंज रहा था।
वहीं मडिया, करमपुर, अनौनी मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर मां से अपने लिए सुखमय जीवन की प्रार्थना भी की नगर सहित औड़िहार, सिधौना, रामपुर, भीमापार, पोखरा, अनौनी, मौधा आदि बाजार नवरात्रि से पहले दिन गुलजार है। आचार्य वरुण त्रिपाठी ने बताया इस साल नवरात्रि में विशेष संयोग बन रहे हैं। आठ दिन के चैत्र नवरात्र में मां की अराधना की जाएगी। आदिशक्ति मां दुर्गा की फोटो फ्रेम के अलावा नारियल,चुनरी और फूल मालाओं की दाम में उछाल आया है। दुकानदार सूरज पाठक ने बताया कि माई की चुनरी पांच रुपये से लेकर 150 रुपये तक बिक रही है। इसमें कई क्वालिटी की चुनरी है। छोटा झंडा 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बाजार में बिक रहा है। मां दुर्गा की फोटो फ्रेम प्रतिमा 50 रुपये से 400 रुपये तक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।