भूमिहार समाज की उन्नति के लिए एकजुट होने की जरूरत
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। शहर स्थित एक होटल में महिला भूमिहार समाज का गठन किया
गाजीपुर, संवाददाता। शहर स्थित एक होटल में महिला भूमिहार समाज का गठन किया गया। पूनम सिंह, डा. मंजुला चौधरी, डा. विनिता राय, कुसुम राय, सुषमा राय, कनकलता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगठन की संस्थापिका डा. राजलक्ष्मी राय ने कहा कि भूमिहार समाज की उन्नति के लिए समर्पित होकर कार्य करना महिला भूमिहार समाज का प्रमुख उद्देश्य है और हमेशा सेवा भाव सर्वोपरि रहेगा।
उन्होने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए समाज की महिलाओं को जोड़ने की जरूरत है। भूमिहार समाज की महिलाओं ने एक दूसरे का उमंग और उत्साह के साथ स्वागत किया। समाज की महिलाओं ने नृत्य ,संगीत की प्रस्तुति की। इस दौरान प्राची राय, रंजना राय, अर्चना राय, शिप्रा राय, वंदना, डा. किरन, प्रिया राय, अंजना राय, पूनम, मनोरमा राय, हीरामनी, शोभा, चिंता, ज्योति, सुमन राय, अनिता, स्मिता, गायत्री, नीलिमा, पायल, नीलू, रिमझिम सहित अन्य मौजूद रही। संचालन डा. ऋचा राय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।