Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsHealth Fair Held at Gahmar Primary Health Center Addressing Seasonal Illnesses
6 मरीजों के सेहत की जांच कर दी दवाएं
Ghazipur News - गाजीपुर के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गहमर में रविवार को जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ। सुबह नौ बजे से मरीजों की जांच शुरू हुई। आयुष चिकित्सक अंकित सिंह ने 16 मरीजों की सेहत की जांच की और दवाएं दीं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 2 Feb 2025 02:59 PM

गाजीपुर (गहमर)। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गहमर पर रविवार को जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे से मरीजों के आने का क्रम शुरू हो गया। अस्पताल पर पहुंचे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा देने में जुटे। अस्पताल पर मौजूद आयुष चिकित्सक अंकित सिंह सभी मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर दवा दिया। बताया कि 11:00 बजे से कुल 16 मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी गयी। उन्होने बताया कि मौसम में बदलाव होने के कारण सर्दी, जुकाम, खांसी, सांस, एलर्जी आदि के मरीज काफी आ रहे हैं। अस्पताल पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।