मॉक ड्रिल:सायरन बजते ही लोगों ने तलाशा सुरक्षित स्थान
Ghazipur News - गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान
गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद सूबे में हाई अलर्ट है। युद्ध और हवाई हमले के आशंका के बीच बुधवार को अफीम फैक्ट्री में मॉकड्रिल किया गया। पुलिस, स्थानीय प्रशासन और सीआईएसएफ ने मिलकर मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के बाद पैदा होने वाली स्थिति से निपटने का अभ्यास किया। इसी के तहत जैसे ही सायरन बजा लोग अपने सिर को ढकते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। सायरन बजने के कुछ देर बाद ही हवाई हमले होने लगे। तेज धमाके के साथ कई स्थानों पर बम ब्लास्ट हुआ और अगलगी की घटना हुई।
इस हमले में लोग घायल हुए। हमला होने के कुछ देर बाद फिर से सायरन बजा और राहत बचाव दल पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने लगीं तो सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाने लगी। इस दौरान जवानों ने मामूली रुप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद सीआईएसफ के जवान, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम लोगों के घर जाकर स्थिति की जानकारी ली। लोगों को खाने, पीने का सामान मुहैया कराया गया। साथ ही दोबारा से होने वाले हमलों से बचने के बारे में भी जागरूक किया गया। लोगों को आपात स्थिति के नंबरों की जानकारी दी गई। मॉकड्रिल में सीआईएसएफ, सिविल पुलिस, पीएसी,पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस, होमगार्ड, फायर सर्विस, आपदा मित्र, भूतपूर्व सैनिक, विद्युत विभाग सहित कई संगठन और स्वयंसेवी समूहों, स्कूलों के छात्र, एनसीसी कैडेट शामिल रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों को ना फैलाएं और ना ही उस तरह की सूचना सोशल मीडिया पर शेयर करें। इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसपी डॉ. ईरज राजा, अफीम फैक्ट्री के जीएम, सीआईएसएफ के एसी विजय गुप्ता, एडीएम वित्त दिनेश कुमार, सीआरओ आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।