Lawyers Protest Against Tehsildar s Corruption in Muhammadabad अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsLawyers Protest Against Tehsildar s Corruption in Muhammadabad

अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

Ghazipur News - अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शनदार के कार्य प्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं ने सड़क पर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 22 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। तहसीलदार के कार्य प्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी किया। उनके निलंबन और स्थानांतरण की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र एसडीएम डॉक्टर हर्षिता तिवारी को सौंपा। अधिवक्ताओं ने चेताया कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर वह आंदोलन को और तेज करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार परिसर में बैठक कर तहसीलदार राम जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा कि पत्रावलियों में मनमाने ढंग से बिना क्षेत्राधिकार के आदेश पारित कर दिए जाते हैं। उपजिलाधिकारी न्यायालय द्वारा पत्रावली तलब कर लिए जाने के बावजूद पत्रावलियों में आदेश पारित करते हैं। दोनों पक्षों की सुनकर आदेश पारित करने के बाद फिर उसी एक पक्ष से रिस्टोरेशन लेकर आदेश स्थगित या निरस्त संबंधी आदेश पारित कर दिया जाता है। रियल टाइम खतौनी में दर्ज आदेशों के अनुपालन हेतु कर्मियों द्वारा 500 से 5000 रुपए जबरन वसूल किया जाता है। अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्री पत्र एसडीएम को सौंपा। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दिया । सेंट्रल बार के अध्यक्ष विमल कुमार राय ने बताया कि तहसीलदार के भ्रष्टाचार रूपी घड़ा भर गया है हमारा अधिवक्ता समाज अंतिम सांस तक लड़ेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सिविल बार के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, पूर्व अधक्ष चंद्रप्रकाश राय, महासचिव संतोष कुमार गुप्ता, जयराम तिवारी, मंगला यादव, कृष्णानंद राय ,उदय शंकर राय, विश्वप्रकाश राय, संयोजक दयाशंकर दूबे, पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार, अनिल कुमार, सोनू ,आशुतोष कुमार राय, धनंजय कुमार राय, राधेश्याम राय, आनंद प्रधान, संजय कुमार राय, काशीनाथ यादव, राधेश्याम राय, कृष्ण कुमार राय, अतुल राय सहित काफी संख्या में अधिवक्ता एवं वादकारी मौजूद रहे। अध्यक्षता विमल कुमार राय और संचालन संतोष कुमार गुप्ता ने किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।