Massive Fire Destroys Wheat Crop in Nandganj Due to Transformer Sparks आग की लपटों से जली 12 बीघा गेहूं की फसल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMassive Fire Destroys Wheat Crop in Nandganj Due to Transformer Sparks

आग की लपटों से जली 12 बीघा गेहूं की फसल

Ghazipur News - नंदगंज के धरवां धामूपुर में शुक्रवार शाम को ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली, जिससे 10-12 बीघा गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 29 March 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
आग की लपटों से जली 12 बीघा गेहूं की फसल

नंदगंज। नंदगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरवां धामूपुर के सिवान में शुक्रवार की शाम विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने विकराल आग का विकराल रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते ही करीब 10-12 बीघा गेहूं की खड़ी फसल तबाह हो गई। आग की लपटों को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताते चले कि शाम करीब चार बजे गांव के लोग अपने घर पर मौजूद थे। इस दौरान गांव के सीवान में लगे एक ट्रांसफार्मर के तार से अचानक शार्ट सार्किट हुआ और कोई चिंगारी खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर गिर गईं। तीखी धूप और हवा के चलते चिंगारी को शोला बनने में देर नहीं लगा और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रुप घारण कर लिया। आग की लपटों को देख गांव में चीख पुकार मच गईं ग्रामीणों ने पहले निजी संसाधानों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटे बढ़ती ही गई। आग ने गांव निवासी बसंती देवी की सवा दो बीघा गेहूं की फसल को जलाकर नष्ट कर दिया। इसके बाद आग ने गांव निवासी बेचन राम, उदय प्रताप, अर्जुन, मनोज व लालजी की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरु किया। करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों के मुताबिक इस भीषण अगलगी की घटना में करीब 10-12 बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है। सूचना के बाद हलका लेखपाल विनय सिन्हा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित किसानों की नुकसान हुई फसल का आंकलन किया और इसकी रिपोर्ट तैयार की। लेखपाल ने बताया कि यह रिपोर्ट सम्बंधित तहसील के अधिकारियों को दी जायेगी। उनकी संस्तुती पर प्रभावित किसानों को सरकारी मुआवजा दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।