New BJP District President Omprakash Rai Welcomed in Karimuddinpur with Promises of Development कार्यकर्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsNew BJP District President Omprakash Rai Welcomed in Karimuddinpur with Promises of Development

कार्यकर्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं

Ghazipur News - करीमुद्दीनपुर में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 2014 से 2019 के बीच जिले के विकास को फिर से शुरू करने का संकल्प लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 20 March 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
कार्यकर्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं

करीमुद्दीनपुर। नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मंगलवार को करीमुद्दीनपुर चट्टी स्थित एक मैरेज हाल में विनोद उर्फ गुडडू राय के नेतृत्व में माला और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान ओमप्रकाश राय ने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जिस गति से जिले का विकास 2014 से 2019 के बीच किया। उस विकास गति को पुनः प्रारम्भ करने तथा उनके सोच और सपनों को साकार करने के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता और खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर डा. दिनेश चंद्र राय, दयाशंकर राय, विजय शंकर तिवारी, टुनटुन देवा सिंह, श्यामराज तिवारी, जयप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश राय, बबलू राय, अजय राय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।