पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंका
Ghazipur News - गाजीपुर में पूर्व चेयरमैन डीसीबी अरुण सिंह की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान और आतंकियों का पुतला फूंका। अरुण सिंह ने कहा कि आतंकियों ने पर्यटकों से नाम और...

गाजीपुर (जमानियां)। तहसील मुख्यालय स्थित बंगाली चाय वाले के दुकान पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे अरुण सिंह पूर्व चेयरमैन डीसीबी गाजीपुर के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में पाकिस्तान और आतंकियों का पुतला फूंका गया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। नेता अरुण सिंह ने कहा कि आतंकियों ने पुरुष पर्यटकों से नाम और धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी पाकिस्तान की सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद पर्यटकों ने बताया कि हमले के समय वहां कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था और सेना का शिविर नीचे की ओर स्थित था। रोष जताते हुए कहा कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हमले में बच गए महाराष्ट्र निवासी पारस जैन (40) ने कहा कि छद्म वर्दी पहने आतंकवादियों ने बैसरन के विशाल घास के मैदान के चारों कोनों से पर्यटकों को निशाना बनाया। रोष जताते हुए अरविंद सिंह ने कहा कि आतंकियों ने पुरुष पर्यटकों का नाम और धर्म पूछा और उन्हें बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी। वे बस लोगों को गोली मार रहे थे। वे बिना जांच के इस जगह पर बंदूकें कैसे ले जा सकते थे। उक्त मौके पर राजेंद्र गिरी,राजेश सिंह गुड्डू,शिवप्रसाद सिंह,बृजेश जायसवाल, संतोष वर्मा, मुन्ना गुप्ता, सुखराज पासवान, धर्मेंद्र सिंह, सुनील सिंह, मनोज राय, धर्मेंद्र सिंह, ऋषिकेश सिंह, राकेश तिवारी, बबलू प्रधान रविन्द्र राय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।