सफाईकर्मी के सहयोगियों पर केस दर्ज करने की मांग
Ghazipur News - गाजीपुर, संवादाता। विकासखंड सदर के प्रभारी एडियो (पंचायत) शिवप्रकाश त्रिपाठी से गाली

गाजीपुर, संवादाता। विकासखंड सदर के प्रभारी एडियो (पंचायत) शिवप्रकाश त्रिपाठी से गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोपी सफाई कर्मचारी अजीत यादव को निलंबित कर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इससे बौखलाए सफाई कर्मी अराजकतत्वों से फोन कराकर एडियो (पंचायत) को जान से मारने की धमकी दिलवा रहा है। इसको लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के पदाधिकारी एसपी डॉ. ईरज राजा से मिले।
पदाधिकारियों ने सफाईकर्मी के साथ ही उसके सहयोगियो के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस कप्तान ने मातहतों को निर्देशित किया कि जिन फोन नंबरों से धमकियां मिल रही हैं उन्हें चिन्हित कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध पुनः प्राथमिकी दर्ज कराएं। प्रतिनिधि मंडल में एडियो (पंचायत) संगठन के मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, जिलाध्यक्ष इरशाद जफर, मंत्री राम अवध राम, संजय शर्मा, रमेश सिंह, सुरेश प्रसाद, ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष सूर्यभानु राय, कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी, कंचन कुमार जायसवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।