पुलिस ने दो किशोरियों को किया बरामद
Ghazipur News - नंदगंज के दो गांवों की किशोरियों को आरोपी युवकों ने बहला-फुसलाकर भगा लिया था। पुलिस ने मंगलवार को दोनों किशोरियों को अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरियों को मेडिकल...

नंदगंज। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव की किशोरियों को आरोपी युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को अलग- अलग स्थान से बरामद कर लिया। जबिक आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है। एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीते 23 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि नाबालिग पुत्री को ढाबे पर काम करने वाला एक युवक बहला- फुसलाकर भगा ले गया है। दूसरे गांव के व्यक्ति ने बीते छह जनवरी को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का युवक नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि दोनों किशोरियों को बरामद करने के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।