मनभद्र बाबा के मंदिर से मुकुट और दानपात्र चोरी
Ghazipur News - गहमर कोतवाली क्षेत्र के मनिहर वन में स्थित मनभद्र बाबा के मंदिर में रात में अज्ञात चोरों ने घण्टा, मुकुट और दानपात्र सहित अन्य सामान चुराया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने गहमर थाने में...

बारा। गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मनिहर वन स्तिथ मनभद्र बाबा के मन्दिर में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर से घण्टा, मुकुट,दानपात्र सहित अन्य सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी होने के बाद लोगो ने इसकी तहरीर गहमर थाने में दी। गहमर गांव निवासी एवं उद्यान विभाग में गार्ड के रूप में कार्यरत अरबिंद उपाध्याय ने तहरीर दिया कि रोज की भांति वह अपने कमरे थे कि अज्ञात लोग दीवाल फांद कर अंदर घुस गए। बाहर से उनके कमरे को लॉक कर के मंदिर में रखे दानपात्र, मुकुट,घण्टा सहित अन्य समान चुरा ले गए। कोतवाल रामसजन नागर ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।