Unexpected Highway Repairs Cause Major Traffic Jam on NH 24 एनएच 24 के मरम्मात कार्य के चलते लगा पांच किसी लंबा जाम, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsUnexpected Highway Repairs Cause Major Traffic Jam on NH 24

एनएच 24 के मरम्मात कार्य के चलते लगा पांच किसी लंबा जाम

Ghazipur News - रेवतीपुर में सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर के पास एनएच 24 पर बिना नोटिफिकेशन के मरम्मत कार्य शुरू किया गया। इससे यातायात व्यवस्था ठप्प हो गई और हमीद सेतु के दोनों ओर पांच किमी लंबी कतार लग गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 24 May 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
एनएच 24 के मरम्मात कार्य के चलते लगा पांच किसी लंबा जाम

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर के समीप एनएचएआई के द्वारा बिना किसी नोटिफिकेशन के बीते देर शाम को एनएच 24 का मनमाने तरीके मरम्मत कार्य शुरू करा दिया, इसके कारण राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। देर शाम को मरम्मत के लिए राजमार्ग को खोदे जाने और बिना रूट डायवर्जन के चलते हमीद सेतु के दोनों ओर वाहनों की पांच किमी लम्बी कतार लगने से भीषण जाम लग गया। जाम लगने और यातायात व्यवस्था ठप्प होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस, सुहवल और रजागंज पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी यातायात बहाल करने में जुट गये।

मरम्मत कार्य को लेकर एनएचएआई के द्वारा कोई नोटिफिकेशन जारी ना करने और रूट डायवर्जन ना किए जाने से राहगीरों, वाहन चालकों में काफी नाराजगी देखी गई। लोग मनमाने तरीके से मरम्मत अचानक शुरू किए जाने को लेकर अधिकारियों को कोसते रहे। पुलिस प्रशासन के कडे मशक्कत के करीब तीन घंटे बाद देर रात्रि करीब 11 बजे यातायात व्यवस्था को बहाल करने और जाम को समाप्त कराने में सफलता मिली। इस दौरान जाम के कारण राहगीरों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। भीषण जाम में एम्बुलेंस, बाराती सहित अन्य वाहन देर तक फसें रहे। जाम इस कदर की बाइक और साइकिल का निकलना मुश्किल था। जाम के चलते बुजुर्ग, छोटे बच्चे, महिलाएं, मरीज काफी परेशान दिखे। इस जाम के झाम ने लोगों को इस कदर परेशानी में डाला कि राहगीर वाहनों में ही बैठे यातायात बहाल होने का इंतजार करते रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभारी विवेक पाठक ने बताया कि राजमार्ग के बीते देर रात्रि को मरम्मत के चलते जमा लगा रहा। बताया कि पुलिस के कडे मशक्कत के बाद जाम समाप्त करा यातायात व्यवस्था सुचारु तरीके से बहाल करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।