Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsVehicle Owner Reports Car Theft by Friend in Baddupur Village
चार पहिया वाहन लेकर युवक का दोस्त फरार
Ghazipur News - मरदह के अनुज कुमार ने बिरनो थाना में तहरीर दी है कि एक युवक ने चार पहिया कार लेकर फरार हो गया। अनुज ने बताया कि वह 15 अप्रैल को भाड़े पर वाहन लेकर आया था और युवक ने लौटने का कहकर कार ले ली, लेकिन वापस...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 21 April 2025 09:00 PM

मरदह। वाहन स्वामी अनुज कुमार निवासी ग्राम कमरवा थाना चिरैयाकोट, मऊ ने बिरनो थाना में तहरीर देकर बिरनो थाना के बद्धुपुर गांव एक युवक पर एक सप्ताह पूर्व चार पहिया कार लेकर फरार होने की तहरीर दी है। बताया कि वह 15 अप्रैल को भाड़े पर वाहन लेकर बद्धुपुर आया था। उसी दौरान उक्त युवक जिससे उसकी पूर्व की काफी पुरानी दोस्ती थी। कुछ देर में लौटने की बात कहकर उसका वाहन लेकर चला गया। कई दिनों तक वापस नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर बार -बार फोन करने पर मोबाइल भी नही उठा रहा है। बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।