Violent Dispute at Wedding Leads to Cancelled Marriage in Revati Pur घाराती और बाराती में मारपीट, बिना शादी लौटी बारात, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsViolent Dispute at Wedding Leads to Cancelled Marriage in Revati Pur

घाराती और बाराती में मारपीट, बिना शादी लौटी बारात

Ghazipur News - रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को हरिजन बस्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 17 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
घाराती और बाराती में मारपीट, बिना शादी लौटी बारात

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को हरिजन बस्ती में लड़की की शादी थी। सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात गई थी। जयमाल होने के बाद डालपूजी के दौरान पानी को लेकर घाराती और बाराती में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार को घंटों पंचायत के बाद दोनों पक्षों को समझाया लेकिन बिना शादी किए ही बारात लौट गई।

जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सुहवल थाना क्षेत्र के गांव से बारात आई थी। तय तिथि के अनुसार बारात लेकर लड़के पक्ष के लोग दुल्हन ब्याहने गांव पहुंचे। द्वारपूजा, जयमाल की रस्म होने के बाद डालपूजी के समय लड़की पक्ष के लोग ने हैंडपंप का पानी पीने को दिए जाने पर गाली गलौज कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। दुल्हन ब्याहने पहुंचे दुल्हे ने धारदार हथियार से दुल्हन के भाई हमला कर दिया। आंख में गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गया। दोनों पक्ष के लोग खून देख इधर-उधर भागने लगे। बवाल इस कदर बढ़ा की लड़की के पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्ष के लोगों को थाने लाए। सुबह दोनों पक्ष के लोग आपसी रजामंदी से शादी न करने के समझौते पर राजी हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।