Celebration of Retirement and Annual Function at Primary School in Gonda सेवानिवृत्त शिक्षकों को विद्यालय में किया सम्मानित, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsCelebration of Retirement and Annual Function at Primary School in Gonda

सेवानिवृत्त शिक्षकों को विद्यालय में किया सम्मानित

Gonda News - गोण्डा के प्राथमिक विद्यालय ठटिया मटेहिया में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान और वार्षिकोत्सव मनाया गया। बीईओ सुशील कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कई शिक्षक संगठनों के नेताओं ने विचार साझा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 10 April 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त शिक्षकों को विद्यालय में किया सम्मानित

गोण्डा, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र परसपुर के खरगूपुर न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ठटिया मटेहिया में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान व वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। स्कूल में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक जगन्नाथ सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिंह सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों नेताओं और ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने अपने विचार रखे। बीईओ परसपुर ने शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए इनका ऑनलाइन प्रसार करने को कहा। ब्लॉक अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह ने भी प्रधानाध्यापक व न्यायपंचायत प्रभारी उपेन्द्र कुमार सिंह की समारोह के लिए सराहना की। उच्च प्राथमिक विद्यालय खरगू चांदपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्यामनाथ सिंह और कम्पोजिट विद्यालय लम्बोइया पूरे अहिरन के देशराज सिंह को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार सिंह ने कक्षा एक से पांच तक पांच छात्रों को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने और आदर्श उपस्थिति के लिए बच्चों को स्टेशनरी एवं अभिभावकों को अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिवकुमार सिंह, मधूलिका मिश्र, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, बिपिन सिंह, अजय कुमार सिंह, अरविन्द सिंह, आलोक कुमार सिंह, राजेश कुमार तिवारी, पवन कुमार मिश्र, गंगा बख़्श सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।