Court Orders Case Against Three for Assault and Threats in Tarabganj मजदूरी के पैसे न देने पर पीटा, तीन ठेकेदारों पर केस, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsCourt Orders Case Against Three for Assault and Threats in Tarabganj

मजदूरी के पैसे न देने पर पीटा, तीन ठेकेदारों पर केस

Gonda News - -दो आरोपी बस्ती जिले के एक संतकबीरनगर का निवासी -अदालत के आदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 22 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरी के पैसे न देने पर पीटा, तीन ठेकेदारों पर केस

-दो आरोपी बस्ती जिले के एक संतकबीरनगर का निवासी -अदालत के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

तरबगंज, संवाददाता। मजदूरी कराने के बाद रुपये न देने, पुनः कार्य करने का दबाव बनाने, मारपीट व जानलेवा हमला मामले में कोर्ट के आदेश एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धराओं में तरबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित महेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी भीमराव आम्बेडकर वार्ड ने न्यायालय में वाद प्रस्तुत का आरोप लगाया था कि वह गरीब मजदूर पेशा व्यक्ति है। विपक्षीगण करूणेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी निवासी महरी खारंवा बस्ती, शिवानन्द शुक्ला तिनहरी महुली सन्तकबीरनगर, अखिलेश कुमार शुक्ला विशुनपुरवा बस्ती ठेकेदार हैं। ये लोग सरकारी विभाग से ठेका लेकर विभिन्न जिलों में सड़कों तथा सरकारी भवन का निर्माण कराते हैं। विपक्षीगणों के कहने पर आवश्यकतानुसार उनके साइड पर अपने गांव के श्रमिकों को ले जाकर काम करवाता था। दो-तीन सड़कों पर काम पूरा हो जाने के बाद जब श्रमिकों का चालीस हजार रूपये बकाया हो गया तो विपक्षीगण से रुपये मांगने लगा तब इन लोगों ने नहीं दिया। इस पर धीरे धीरे सभी श्रमिक काम छोड़कर अपने घर आ गए। विपक्षीगण जबरदस्ती काम कराने के लिए मुझे धमकी देने लगे। 23 मार्च को दोपहर में तरबगंज बाजार के आगे पेट्रोल पम्प के पहले विपक्षीगण अचानक एक कार से रुके और मुझ से काम शुरू करने की बात को कहे तब मैंने कहा कि जब बकाया रुपया मिल जायेगा तब काम शुरू करूंगा। इस पर सभी विपक्षीगण जाति सूचक अपशब्द कहते हुए मारने लगे तथा जान से मारने की नीयत से गमछा गले में लपेट कर कसने लगे, जिससे पीड़ित की सांस रुकने लगी। इसी बीच सड़क पर आ जा रहे लोग तथा पवन कुमार पुत्र हरिहरदत्त तथा वीरेन्द्र शर्मा तथा बहुत से लोग दौड़े तब विपक्षीगण जान माल की धमकी देते हुए चले गये। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।