गोण्डा-सांड़ ने पटक-पटककर किसान को मार डाला
Gonda News - -मनकापुर क्षेत्र के कुंजलपुर में गुरुवार शाम हुई घटना -पुलिस ने किसान का

-मनकापुर क्षेत्र के कुंजलपुर में गुरुवार शाम हुई घटना -पुलिस ने किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मनकापुर, संवाददाता। क्षेत्र के कुंजलपुर गांव में गुरुवार शाम खेत की तरफ किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। बचने के लिए किसान भागा लेकिन सांड़ ने पटक-पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद किसान के परिवार में कोहराम मचा है। तहसीलदार सतपाल सिंह ने बताया घटना की सूचना मिली है। किसान के परिजनों को अहेतुक सहायता राशि दी जाएगी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंजलपुर के मजरा तेलियन पुरवा निवासी हनुमान साहू (40) गुरुवार देरशाम अपने खेत की तरफ गया था। जहां एक सांड़ ने उस पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गांववालों ने लाठी-डंडे लेकर सांड़ के चंगुल से किसान को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुए। ग्रामीणों के मुताबिक सांड़ ने पटक-पटक कर किसान की जान ले ली। हृदयविदारक घटना देखकर मौके पर मौजूद गांववालों के दिल दहल गए। सांड़ के डर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है। कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि सांड़ के हमले से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।