श्रीराम कथा शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा
Gonda News - खरगूपुर में भगवान चतुर्भुज महादेव मंदिर पर सीताराम महायज्ञ और श्रीराम कथा का उद्घाटन भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह यात्रा बाबा चतुर्भुजीनाथ से पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग...

खरगूपुर, संवाददाता।भगवान चतुर्भुज महादेव मंदिर चतुर्भुजवा महादेवा कला मन्दिर पर आयोजित हो रहे सीताराम महायज्ञ और श्रीराम कथा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा बाबा चतुर्भुजीनाथ मन्दिर से पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर तक कथा वाचिका कनकेश्वरी , यज्ञाचार्य पण्डित सौरभ पाण्डेय के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सम्मिलित रहे। कलश यात्रा का स्वागत पृथ्वीनाथ मन्दिर पर मुख्य पुजारी राम मनोहर तिवारी ने किया। कलश यात्रा में भाजपा नेता रामकृपाल शुक्ल, विजय शुक्ला, सुरेश कुलदीप, संतोष शुक्ल, बाजा सिंह,दिनेश तिवारी,समिति के प्रबंधक संतोष मिश्रा,अलखराम वर्मा, मोहनलाल पाल, रामसनेही गुप्ता,दीपक श्रीवास्तव, प्रदीप पांडेय, मनोज तिवारी, सहित सैकड़ों ग्राम व क्षेत्रवासी सम्मिलित रहे। समिति के अध्यक्ष अवनीश शुक्ल ने बताया कि कनकेश्वरी द्वारा दिन में 2 बजे से सायं 5 बजे तक प्रतिदिन श्रीरामकथा का श्रवण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।