Illegal Animal Slaughter Incident in Village Sparks Demand for Strict Action हथियागढ़ में प्रतिबंधित पशुवध पर गर्माया माहौल, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsIllegal Animal Slaughter Incident in Village Sparks Demand for Strict Action

हथियागढ़ में प्रतिबंधित पशुवध पर गर्माया माहौल

Gonda News - एक गांव में प्रतिबंधित पशुवध का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से एक कुंतल से ज्यादा मांस बरामद किया है और एक आरोपी को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 9 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
हथियागढ़ में प्रतिबंधित पशुवध पर गर्माया माहौल

छपिया, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव में प्रतिबंधित पशुवध का मामला सामने आया है। घटना के बाबत लोगों ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौके से पुलिस ने प्रतिबंधित पशु का एक कुंतल से ज्यादा मांस बरामद किया है। इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। मंगलवार शाम सूचना मिलते ही मौके पर गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, सीओ मनकापुर आरके सिंह दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद एहितायन फोर्स तैनात कर दी गई है। एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि मामले की एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। थानाक्षेत्र के हथियागढ़ पुलिस चौकी के ग्राम सभा मल्हीपुर में देररात प्रतिबंधित पशुवध की घटना सामने आई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशुवध में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए। बताया जाता है कि गांव के ही कुछ शरारती तत्व रात में एक सूने स्थान पर गोकशी कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही हथियागढ़ पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापा मारा। पुलिस ने घटना के मद्देनजर कुछ लोगों से पूछ ताछ की। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। जिसको देखते हुए मौके पर खोडारे और छपिया पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मंगलवार शाम करीब पांच मौके पर पहुंचे विधायक प्रभात वर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसओ कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। घटना के खफा ग्रामीणों की मांग है कि पशुवध जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।