Minor Bridge Construction Issues Cause Trouble for Villagers भरथीपुर मार्ग पर हुए गड्ढे, आवाजाही में दिक्कत, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsMinor Bridge Construction Issues Cause Trouble for Villagers

भरथीपुर मार्ग पर हुए गड्ढे, आवाजाही में दिक्कत

Gonda News - कई साल पहले बनी माइनर पुलिया के एप्रोच न बनने से मसकनवा-गौराचौकी रोड पर गड्ढों की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे स्कूल के बच्चे और आम राहगीर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 13 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
भरथीपुर मार्ग पर हुए गड्ढे, आवाजाही में दिक्कत

-कई साल पहले माइनर पर बनी पुलिया, नहीं बना एप्रोच -मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को होती है परेशानी

छपिया, संवाददाता। मसकनवा-गौराचौकी रोड से भरथीपुर जाने वाले मार्ग गढ्ढों में तब्दील हो चुका है। जर्जर सड़क पर स्थित नहर की पुलिया पर एप्रोच न बनाने से सड़क के दोनों तरफ गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। इससे आम राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है। बच्चे जान जोखिम में डाल आवागमन करते हैं। नहर पुलिया पर अक्सर बच्चे और राहगीर चोटिल हो जाते हैं। अक्सर चार पहिया वाहन फंसने से मुसीबत उठानी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय खुलने पर बरसात में गांव के छात्र छात्राओं को टूटी पुलिया गढ्ढो में तब्दील जर्जर खड़ंजा से गुजरना पड़ेगा।

आधा दर्जन गांवों को जोड़ती है : तेजपुर और पंचायत भरथीपुर की सीमा पर मजरा बैकुंठपुर से होते हुए प्राथमिक विद्यालय भरथीपुर और भरथीपुर गांव बनवारपुर, बीरापुर, भौरहा, उजागर पुर ,सुमेरपुर ककरघटा तक जाने वाला खड़जा काफी जर्जर हो गया है। इसी मार्ग प्राथमिक विद्यालय भरथीपुर के पास नहर की माइनर पर पुलिया का निर्माण करीब चार वर्ष पहले हुआ था। पुलिया बनने के कुछ ही महीनों बाद टूट गयी लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसमें खडंजे से आने जाने वाले बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित ग्रामीणों ने ने खड़ंजे और पुलिया के मरम्मत की मांग की है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि से की। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

जल्द कराए निर्माण: ग्रामीण राजकुमार,अजय कुमार, बंशीधर, गंगासागर, विनय कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा,रमेश कुमार, तय्यब अली,बाबुल्लाह ने बताया कि जर्जर खड़ंजा, पुलिया और जर्जर सड़क के मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार पांडेय और जगराम, जगन्नाथ ,राम रतन चौहान, रामनारायण, राम शब्द, रोशन लाल,अकबर अली,महबूब अली ने बताया कि कई बार मांग करने के बाद नहर की पुलिया का एप्रोच नहीं बनाया गया। कुछ ही महीनों बाद पुलिया भी टूट गयी। साइफन को दोनों तरफ चार चार मीटर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। जिससें दोनों तरफ से मिट्टी बैठ गयी। हल्की सी बरसात में सड़क आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सड़क एप्रोच मार्ग के निर्माण करवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।