रेलवे ने चलाई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
Gonda News - रेल प्रशासन ने गोंडा जंक्शन के यात्रियों के लिए एक नई ट्रेन सेवा शुरू की है। यह विशेष गाड़ी बान्द्रा टर्मिनल से बढ़नी के बीच चलायी जाएगी, जिससे बलरामपुर रूट के यात्रियों को लाभ होगा। ट्रेन प्रत्येक...

गोण्डा संवाददाता। यात्री सुविधाओं के लिए रेल प्रशासन ने गोंडा जंक्शन के रास्ते एक जोड़ी ट्रेन का संचालन किया है। इससे बलरामपुर रुट के कई स्टेशनों के यात्रियों को फायदा मिलेगा। बान्द्रा टर्मिनल-बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन बान्द्रा टर्मिनल से 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून एवं प्रत्येक रविवार को तथा बढ़नी से 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून प्रत्येक सोमवार को 12 फेरों के लिये किया जायेगा। बान्द्रा टर्मिनल-बढ़नी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2025 दिन प्रत्येक रविवार को बान्द्रा टर्मिनल से प्रस्थान करेगी। बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून, 2025 दिन प्रत्येक सोमवार को बढ़नी से 13.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा से 16.10 बजे, बाराबंकी से 17.25 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे रवाना होगी। रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें चलाई गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।