रंजिशन युवक पर जानेलवा हमला, रिपोर्ट दर्ज
Gonda News - खरगूपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर हमला कर दिया गया। मोहम्मद युसुफ ने चार आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हमले में युसुफ घायल हो गया और उसे...

खरगूपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदहा लोनावादरगाह निवासी मोहम्मद युसुफ ने थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया है कि रिजवान पुत्र जाकिर, जाकिर पुत्र सुलेमान, गुलबसा पत्नी सेबू, कंचन पुत्री जाकिर ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे लाठी-डंडे से मारा। साथ ही उसे जान से मार देने की धमकी दी। आरोपियों की पिटाई से वह घायल हो गया। उसे इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर लाया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।